महाकुंभ 2025: सीएम की सख्त चेतावनी – जाम लगा तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार, हर समय फील्ड में रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन पर जोर देते हुए अधिकारियों को हर समय फील्ड में रहने और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी, विशेष रूप से ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें। यदि कहीं भी जाम की स्थिति बनी तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस और प्रशासन को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आने वाले हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया कि मुख्य मार्गों और पार्किंग स्थलों की लगातार निगरानी की जाए और किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
इसके अलावा, सीएम ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और परंपरा का वैश्विक मंच है, जिसे सफल बनाने के लिए सभी को पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा।