उत्तर प्रदेश
महिला और 2 बच्चों को सांप ने डसा, मच गई चीक-पुकार, तीनों ने तोड़ा दम, ‘मौत’ की वो खौफनाक रात

हापुड़: जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक महिला और उसके 2 बच्चों को सांप ने डस लिया और तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही है.बता दें कि पूरा मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव का है
इसे भी पढ़ें-NSG तलाश रही साजिश के सबूत, दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर धमाके का टेरर है कनेक्शन?
जहां घर पर जमीन पर बिस्तर लगा कर महिला समेत 2 बच्चे सो रहे थे. इसी दौरान आधी रात घर में जहरीला सांप घुस आया और महिला समेत 2 बच्चों को डस लिया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों की जान चली गई l मृतकों की पहचान पूनम (29) और उसके दो बच्चों साक्षी (11) और तनिष्क (10) के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है l
NEWS SOURCE Credit : lalluram