प्रदर्शनकारियों छात्रों को मिला राहुल गांधी का साथ, ‘युवाओं का एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही भाजपा’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी देश के युवाओं का भविष्य मिटा रही है। राहुल ने यह दावा भी किया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ने के साथ ही लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है।
‘सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय’
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।” उन्होंने दावा किया कि सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय है। उनका कहना था, “पहले तो भर्ती नहीं निकलती। भर्ती निकल जाए तो परीक्षा समय पर नहीं होती। परीक्षा हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं। जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी आवाज़ को बेरहमी से कुचला जाता है।”
इसे भी पढ़ें-खतरनाक ईको सिस्टम है, सनातन और हिंदू के जिक्र से ही चौंक जाती हैं भटकती आत्माएं : उपराष्ट्रपति धनखड़
युवाओं के हक़ की आवाज़ दबाने नहीं देंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “हाल ही में उत्तर प्रदेश और बिहार की घटनाओं के बाद अब मध्यप्रदेश में एमपीपीएससी में हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे दो छात्रों को जेल में डाल दिया गया है। वो भी तब जब मुख्यमंत्री ने ख़ुद छात्रों से मुलाक़ात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। ” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। भाजपा को किसी क़ीमत पर देश के युवाओं के हक़ की आवाज़ दबाने नहीं देंगे।”
मध्य प्रदेश में आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों का दावा है कि एमपीपीएससी के 700 पदों की भर्ती निकालने के वादे के विपरीत केवल 158 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों लोक सेवा परीक्षाओं में धांधली का आरोप भी लगाया था। एमपीपीएससी उनके आरोपों को खारिज कर चुकी है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari