ब्रेकिंग न्यूज़
Jammu-Kashmir: सुंदरबनी में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
सुंदरबनी में आतंकियों का हमला, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी

सुंदरबनी : (जम्मू-कश्मीर) में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर फायरिंग कर हमला किया। यह घटना करीब 1:30 बजे सुंदरबनी से लगभग 6 किलोमीटर दूर गंदेह मंदिर के पास घटी। हालांकि, इस हमले में कोई जवान हताहत नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग की, लेकिन सेना के सतर्क जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई में जुटी हुई हैं। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और जांच जारी है।