Hathras News: सीमेंट विक्रेता से 25 लाख रुपये हड़पने का आरोपी पकड़ा, भेजा जेल
सीमेंट व्यापारी से 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

हाथरस : पुलिस ने सोमवार को सीमेंट व्यापारी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नरेश कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके फरार साथी सूरजपाल की तलाश जारी है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
गांव जनकपुर निवासी राकेश कुमार की गोधा रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। साथ ही, वह अलीगढ़ और बुलंदशहर में सीमेंट का थोक व्यवसाय भी करते हैं। उनकी दुकान पर बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के हुसैनपुरा निवासी नरेश कुमार उर्फ पप्पू और कनकपुर निवासी सूरजपाल नौकरी करते थे। दोनों को सीमेंट की आपूर्ति और रुपयों के लेन-देन की जिम्मेदारी दी गई थी।
पिछले साल 24 अप्रैल को राकेश कुमार ने चार लाख रुपये नरेश को बैंक में जमा करने के लिए दिए थे, लेकिन वह पैसे जमा करने के बजाय बाइक लेकर फरार हो गया। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। कुछ समय बाद पता चला कि नरेश और सूरजपाल ने कई दुकानदारों से सीमेंट की धनराशि वसूली, लेकिन रकम व्यापारी तक नहीं पहुंची।
फर्जी रसीदें छपवाकर ठगी
बांधौर, डिबाई, घुसरानागेल रोड डिबाई, बेलोन डिबाई, सिकंदरपुर जवां और बुढ़ासी समेत कई दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने सीमेंट की पेमेंट कर दी थी, लेकिन बदले में नरेश और सूरजपाल ने फर्जी रसीदें छपवाकर उन्हें दे दीं। जब राकेश कुमार ने हिसाब-किताब मिलाया, तो 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सोमवार को पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस फरार आरोपी सूरजपाल की तलाश में दबिश दे रही है।