
बुलंदशहर : के बुगरासी कस्बे में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार स्याना-बुगरासी रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में पीछे लगा कंपनी फिटेड सीएनजी सिलेंडर उखड़कर आगे की सीट पर आ गिरा, जिससे कार चला रहे नीरज सोनी (32) और उनके साथी लोकेश कुमार (48) की जान चली गई। हादसे में पीछे बैठे प्रशांत शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सामान खरीदने गए थे नीरज
मोहल्ला तकियावाला निवासी रेडीमेड व्यापारी नीरज सोनी शुक्रवार शाम अपनी कार से स्याना कुछ सामान खरीदने गए थे। रास्ते में उन्होंने अपने परिचित लोकेश कुमार और प्रशांत शर्मा को भी कार में बैठा लिया। रात करीब दस बजे तीनों बुगरासी वापस लौट रहे थे, जब अचानक गांव धनियावली मार्ग के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पीछे लगा सीएनजी सिलेंडर प्रेशर के साथ छत से टकराते हुए आगे आ गिरा और नीरज व लोकेश के सिर पर जोरदार टक्कर मार दी।
लोकेश की मौके पर ही मौत, नीरज ने तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद राहगीरों और आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान भी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम से इनकार, गमगीन माहौल
नीरज के परिजनों ने उनके पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव को वापस बुगरासी ले जाकर शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, स्याना पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कस्बे में शोक का माहौल है।
हादसे की वजह बनी रहस्य, जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर के प्रेशर से कार की छत तक फट गई। पीछे बैठे प्रशांत ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद नीरज और लोकेश लहूलुहान हो गए थे। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा: “हादसे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि किसी जानवर को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई होगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”