पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में संगम से लाए गए पवित्र त्रिवेणी के जल को श्रद्धालुओं में किया गया वितरित
"गोण्डा में श्रद्धालुओं को मिला पवित्र गंगाजल, भक्तिमय माहौल में हुआ वितरण"

📍 गोण्डा : माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार गोण्डा फायर सर्विस की टीम द्वारा प्रयागराज संगम से लाए गए 4,500 लीटर पवित्र त्रिवेणी जल का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को यह पवित्र जल प्राप्त हुआ।
🔹 पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गंगाजल पूजन
➡️ गंगाजल वितरण से पहले पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अग्निशमन वाहन को लाया गया।
➡️ पुलिस परिवार और श्रद्धालुओं ने मिलकर पहले गंगाजल का पूजन-अर्चन किया।
➡️ माँ गंगा के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए पुष्प अर्पित किए गए।
🔹 महाकुंभ न जा सकने वालों के लिए सौगात
➡️ जो पुलिसकर्मी महाकुंभ नहीं जा सके, उनके परिवारों और आम श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से गंगाजल प्रदान किया गया।
➡️ गंगाजल प्राप्त कर श्रद्धालुओं में आस्था और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।
🔹 कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
📌 अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत
📌 क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा
📌 मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
🚩 गंगाजल वितरण से श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्तिमय उल्लास!