गोंडा: फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठग रहे थे पैसे

गोंडा: थाना धानेपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना धानेपुर पुलिस ने श्याम सुंदर और संजय भारती नामक आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित अतुल कुमार गुप्ता, निवासी बाबागंज, थाना धानेपुर, गोंडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उन्हें अपने विद्यालय में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दिया और सिक्योरिटी के रूप में बड़ी रकम अपने खाते में जमा करवा ली। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शिकायत के आधार पर थाना धानेपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज (08 मार्च 2025) को दोनों आरोपियों श्याम सुंदर और संजय भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- श्याम सुंदर पुत्र गनेशी, निवासी ग्राम मुडाडीहा, पोस्ट विशुनपुर बैरिया, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा।
- संजय भारती पुत्र श्याम सुंदर, निवासी ग्राम मुडाडीहा, पोस्ट विशुनपुर बैरिया, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा।
किन धाराओं में हुआ मामला दर्ज?
इन दोनों के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 352, 351(3), 338 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- परशुराम सिंह (वरिष्ठ उपनिरीक्षक)
- अवधेश यादव (उपनिरीक्षक)
- प्रशांत पांडेय (उपनिरीक्षक)
- आनंद प्रकाश यादव (हेड कांस्टेबल)
- शुभम सिंह (कांस्टेबल)
पुलिस की चेतावनी:
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी नौकरी के नाम पर कोई अग्रिम राशि जमा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गोंडा पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इसी तरह अन्य लोगों को भी ठगा तो नहीं।