बाबा के दरबार से कान्हा और कान्हा के दरबार से बाबा को भेजा गया उपहार
डबल इंजन सरकार की भावना के अनुरूप आस्था का सम्मान, सनातन का बढ़ रहा मान

वाराणसी/लखनऊ: डबल इंजन सरकार की भावना के अनुरूप देश में आस्था का सम्मान और सनातन का गौरव बढ़ रहा है। इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के बीच एक नवीन धार्मिक नवाचार प्रारंभ किया गया है।
रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम से भगवान विश्वनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा में विराजमान लड्डू गोपाल को उपहार प्रेषित किया गया। इसी प्रकार, श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा से भगवान लड्डू गोपाल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ जी के लिए भी भेंट भेजी गई।
संवाद से साकार हुआ आध्यात्मिक नवाचार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से बातचीत की थी, जिसे वहां के अधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके तहत शनिवार को विधिवत पूजन के बाद मंदिर न्यास के अधिकारियों ने विशेष उपहार सामग्री श्री लड्डू गोपाल के लिए प्रेषित की।
इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान से भगवान विश्वेश्वर महादेव के लिए उपहार भी भेजे गए।
तीर्थ स्थलों के मध्य समन्वय और श्रद्धा का अनूठा उदाहरण
मथुरा और काशी दोनों मोक्षदायिनी नगरी हैं। इन दोनों तीर्थ स्थलों के बीच समन्वय और श्रद्धा का आदान-प्रदान एक अभिनव पहल है, जिसे इस वर्ष के रंगभरी एकादशी और होली पर्व पर विशेष महत्व दिया जा रहा है। इस आध्यात्मिक आदान-प्रदान से भक्तों को भगवान लड्डू गोपाल और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
रविवार को होगा भेंट सामग्री का सार्वजनिक दर्शन
मथुरा से प्राप्त भेंट सामग्री को रविवार (9 मार्च) को प्रातः 6:30 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विश्वनाथ को समर्पित किया जाएगा। इसी प्रकार, काशी से प्राप्त उपहार सामग्री को मथुरा में सुबह 9:00 बजे भगवान लड्डू गोपाल को समर्पित किया जाएगा।
इस उपहार में शामिल प्रसाद सामग्री दोनों धामों के श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी। श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा से प्राप्त रंग, अबीर और गुलाल को रंगभरी एकादशी एवं होली के अवसर पर भगवान विश्वनाथ को अर्पित किया जाएगा। इसी तरह, श्री काशी विश्वनाथ धाम से भेजी गई सामग्री का उपयोग भगवान लड्डू गोपाल की होली में किया जाएगा।
इस अनूठी पहल से दोनों धामों के बीच आध्यात्मिक जुड़ाव और श्रद्धालुओं की भक्ति में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
इसे भी पढ़े:- गोंडा: फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार