Uncategorized

आतंकी लजर पर नया खुलासा: पासपोर्ट के लिए इतने लाख में डील, इस जिले से आवेदन; कुंभ में हमले के बाद ये था प्लान

गाजियाबाद से पासपोर्ट के लिए किया था आवेदन, 15 लाख में हुई थी डील

महाकुंभ : में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लजर मसीह के मंसूबों का पर्दाफाश हुआ है। जांच में सामने आया है कि वह हमले के बाद देश छोड़कर भागने की फिराक में था। इसके लिए उसने दिल्ली के एक सिंडिकेट से 15 लाख रुपये में फर्जी पासपोर्ट बनाने की डील की थी, जिसमें से 2.5 लाख रुपये एडवांस दिए जा चुके थे।

सूत्रों के मुताबिक, लजर मसीह ने गाजियाबाद से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, और उसे जनवरी में अप्वाइंटमेंट की तारीख भी मिल गई थी। लेकिन अचानक उसे पंजाब जाना पड़ा, जिस वजह से वह तय तारीख पर पासपोर्ट ऑफिस नहीं पहुंच सका। इसी कारण उसकी योजना फेल हो गई।

महाकुंभ में विस्फोट के बाद विदेश भागने की थी साजिश

यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक दिन पहले कौशांबी से गिरफ्तार किए गए लजर मसीह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह महाकुंभ में विस्फोट कर देश को दहलाने की फिराक में था। उसने इस हमले के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने की योजना बनाई थी

दिल्ली का यह सिंडिकेट फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने का काम करता है। पासपोर्ट मिलने के बाद बाकी 12.5 लाख रुपये देने की डील तय थी। अब सुरक्षा एजेंसियां इस सिंडिकेट की भी जांच कर रही हैं।

जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच निगरानी

गिरफ्तारी के बाद लजर मसीह को कौशांबी जेल में CCTV की निगरानी में सुरक्षित बैरक में रखा गया है। सुरक्षा को देखते हुए बैरक के आसपास अतिरिक्त बंदीरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोखराज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, कई एजेंसियां कर रहीं जांच

लजर मसीह के खिलाफ कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण मौर्य को सौंपी गई है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि खुफिया एजेंसियां आतंकी के स्थानीय संपर्कों और महाकुंभ हमले की पूरी साजिश की जांच कर रही हैं

अब सवाल उठता है कि दिल्ली का यह सिंडिकेट कितने और आतंकियों को फर्जी पासपोर्ट दिलवा चुका है? क्या महाकुंभ में हमले की साजिश से जुड़े और भी आतंकी देश में छिपे हैं? सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच में जुटी हैं।

इसे भी पढ़े:- जयपुर में कोचिंग छात्रा से ब्लैकमेलिंग, 10 लाख की डिमांड:दोस्ती कर क्लासमेट ने लिए फोटो-वीडियो, एडिट कर वायरल करने की धमकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button