गोंडाउत्तर प्रदेश
Trending

Gonda News: रायल पैराडाइज गोण्डा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक साथ जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

Gonda News: रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 753 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 567 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।

इसमें 46 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया तथा 521 जोड़ो का हिन्दू रीति रिवाज से पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश के अनुपालन में मैरिज हाल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता के लिए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व टेण्ट आदि की सुरक्षा के लिए अधिशाषी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० को अधिकृत किया गया था। उपहार सामग्री की गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराये गये नमूनों से मिलान के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच भी करायी गयी। मुख्य अतिथि घनश्याम मिश्र अध्यक्ष, जिला पंचायत गोण्डा, माननीय विधायक सदर गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 51000/- प्रति जोडे व्यय करती है जिसमें रूपये 10000/- की उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है तथा विवाह उपरान्त रूपये 35000/- कन्या के खाते में सीधे भेजे जाते है और रूपये 6000/- आयोजन पर व्यय किया जाता है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला मत्स्य अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय समस्त विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button