UP News: महराजगंज जिला मुख्यालय पर महिला दिवस के दिन आँगनबाड़ी कर्मचारियों का भव्य आयोजन

अरविंद शर्मा
UP News: आँगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महराजगंज जिला मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती छाया भारती ने की, जिसमें जनपद की सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां और सहायिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि आँगनबाड़ी विभाग को 55 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने कर्मचारियों के मानदेय में उचित बढ़ोतरी नहीं की। केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर मात्र 6000 रुपये मानदेय दे रही है, जो कि वर्तमान महंगाई के दौर में जीवनयापन के लिए अपर्याप्त है।
उन्होंने कहा कि सरकारें आँगनबाड़ी कर्मचारियों को नई योजनाओं के क्रियान्वयन में तो आगे रखती है ।लेकिन उनके अधिकारों और मानदेय बढ़ाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी सरकार की रवैया उदासीन बना हुआ है।
छाया भारती ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आँगनबाड़ी कर्मचारियों से विभिन्न विभागों के कार्य कराये जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता और न ही उनके मानदेय में कोई संतोषजनक वृद्धि की जाती है।
उन्होंने बताया कि मानदेय बढ़ोतरी और अन्य लंबित मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने की योजना बनाई गई है। यदि सरकार जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है, तो विधानसभा चुनाव 2027 में आँगनबाड़ी कर्मचारी नोटा का प्रयोग करेंगे
इस आयोजन में जिला संरक्षक श्री राधेश्याम मौर्या, ब्लॉक अध्यक्ष आयशा बेगम, राजमती, नजमा,सरोज जयसवाल, ज्ञानमती, शीला, संगीता, सीमा, प्रमिला, जावित्री, राधिका, शोभा यादव, दीलीप , उमेश चंद, प्रवेज आलम , भानू शुक्ला, इस्तखार, विनोद यादव, सहित बड़ी संख्या में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के माध्यम से आँगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकार को कड़ा संदेश दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे अपने हक के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं ।