होली और रमज़ान को लेकर पुलिस सतर्क, गोंडा में ‘एंटी रायट ड्रिल’ का अभ्यास
अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल को दी गई ट्रेनिंग, दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया गया प्रदर्शन

गोंडा: आगामी होली और रमज़ान के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने रिज़र्व पुलिस लाइन ग्राउंड, गोंडा में पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बलवाइयों और अराजक तत्वों से निपटने के लिए ‘एंटी रायट ड्रिल’ का अभ्यास कराया गया और दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई।
विशेष प्रशिक्षण और अभ्यास
इस अभ्यास के तहत पुलिसकर्मियों को अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबर बुलेट, मिर्ची बम और एंटी रायट गन का प्रयोग करवाया गया। साथ ही, दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन और सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण की कानूनी प्रक्रियाओं और टैक्टिक्स का भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि किसी भी अकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस को दिए गए निर्देश
आईजी और एसपी ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि—
✅ हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से सतर्क रहें।
✅ ड्यूटी के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों को सक्रिय अवस्था में रखें।
✅ किसी भी उपद्रव, हिंसा या भीड़ के नियंत्रण के लिए ‘एंटी रायट ड्रिल’ का पालन करें।
✅ सौहार्द और शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखें।
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
इस विशेष अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सभी क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े:- क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित: करनैलगंज में विधायक ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया