Raebareli News: ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत… दस लोग घायल
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: ऑटो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल

रायबरेली : के बछरावां क्षेत्र के तिलेंडा गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक विनीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना बांदा-बहराइच मार्ग पर हुई। ऑटो बछरावां से शिवगढ़ की ओर जा रहा था, जबकि बाइक पर सवार तीन लोग बछरावां की तरफ बढ़ रहे थे। अचानक सामने से आई बाइक ऑटो से टकरा गई, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो में सवार आठ अन्य लोग घायल हो गए।
राहगीरों ने की मदद, अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल भिजवाया।
घायलों की सूची:
- दीपक (19) पुत्र राजकुमार – निवासी सेहगों तमनपुर
- चेतन कुमार (24) पुत्र अमरेंद्र कुमार – निवासी सेहगों पश्चिम
- सुशील (61) पुत्र रामलखन – निवासी नया लखन का पुरवा, बछरावां
- पायल (1) पुत्री लवकुश – निवासी बछरावां कस्बा
- शिवानी (19) पुत्री रेशमा – निवासी बछरावां कस्बा
- साइना बानो (30) पत्नी मनोज कुमार – निवासी बछरावां
- चार अन्य अज्ञात घायलों का भी इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े:- क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित: करनैलगंज में विधायक ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया