प्यार का कत्ल: सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार, साल में 1800 पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर नहीं भूल पा रहे मंजर
ड्रम में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले चौंकाने वाले राज

मेरठ: पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सौरभ की मां ने दावा किया है कि उनकी छह साल की पोती को अपने पिता की मौत की जानकारी थी। उसने कहा था— “पापा ड्रम में हैं।” हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
पोस्टमार्टम टीम भी रह गई दंग
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ भी इस जघन्य हत्या को देखकर स्तब्ध रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ के दिल पर तीन बार चाकू से वार किया गया था, जिससे दिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शव को ड्रम में डालने से पहले उसके पैर पीछे की ओर मोड़ दिए गए थे, ताकि शरीर छोटा लगे।
सिर धड़ से अलग, कटे थे दोनों हाथ
पोस्टमार्टम टीम के मुताबिक, गर्दन पूरी तरह धड़ से अलग थी और कलाइयों से दोनों हाथ काटे गए थे। टीम ने बताया कि वर्षों में कई शव देखे, लेकिन यह मामला बेहद डरावना था।
ड्रम में सीमेंट भरकर छिपाया शव
हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से ढका गया। फिर ऊपर तक पानी भर दिया गया, जिससे शव सड़ने से बचा रहा और दुर्गंध भी कम आई। पोस्टमार्टम हाउस में कटर से ड्रम और सीमेंट काटकर शव निकाला गया, जिसमें करीब एक घंटा लगा।
गूगल सर्च कर खरीदी गई नींद की दवा और चाकू
जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मुस्कान ने गूगल पर सर्च कर नींद का इंजेक्शन खरीदा। इसके अलावा, उसने शारदा रोड से मुर्गा काटने वाले दो तेज धार वाले चाकू भी लिए थे। पुलिस ने मेडिकल स्टोर और ड्रम बेचने वालों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
सीसीटीवी और सबूत जुटाने में जुटी पुलिस
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए मजबूत साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द इस केस को ट्रायल पर लाने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़े:- महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस, अखिलेश यादव बोले- ‘ये सबसे बड़ी उपलब्धि’