विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह के समान: सीएम योगी
हर गांव में ग्राम सचिवालय और हर तहसील में फायर स्टेशन बनाने की घोषणा

बहराइच/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को देशद्रोही करार दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की सनातन संस्कृति और परंपरा का गुणगान कर रही है, ऐसे में भारत के महापुरुषों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हर नागरिक का दायित्व होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह की नींव को पुख्ता करने जैसा है, जिसे स्वतंत्र भारत स्वीकार नहीं करेगा।
तहसील भवनों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन और आवासीय भवनों का उद्घाटन किया। यह भवन 845.19 लाख रुपये की लागत से 2,138 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया गया है।
33 लाख लंबित मामलों का निस्तारण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार आने के समय 33 लाख से अधिक राजस्व वाद लंबित थे। सरकार की तत्परता के कारण अब तक इनका निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने गरीबों को न्याय दिलाने का कार्य किया है।
हर गांव में ग्राम सचिवालय की सुविधा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर गांव में ग्राम सचिवालय होगा, जहां ऑप्टिकल फाइबर या वाईफाई की सुविधा मिलेगी। ग्राम सचिवालय में बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
हर तहसील में बनेगा फायर स्टेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार हर तहसील में फायर स्टेशन की स्थापना करने जा रही है, जिससे गर्मियों में होने वाली आगजनी से जन-धन की हानि को रोका जा सके।
बहराइच का होगा समग्र विकास
सीएम योगी ने बहराइच के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भूमि महाराजा सुहेलदेव की वीरता की गवाह रही है। उन्होंने बताया कि बहराइच में मेडिकल कॉलेज और विजय स्मारक बन चुका है। इसके अलावा, बहराइच बाईपास को भी स्वीकृति मिल चुकी है। करतनिया घाट को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
गरीबों को मिलेगी पक्की छत और पेंशन
सरकार ने बहराइच में 2.10 लाख से अधिक गरीबों को आवास उपलब्ध करवाया है। साथ ही, 4.12 लाख से अधिक गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं। 1.29 लाख वृद्धजनों, 66,200 निराश्रित महिलाओं और 20,000 दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हजारों बेटियों का विवाह कराया गया है। 1 अप्रैल से इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ₹1 लाख किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े:- Parliament Session Live: संसद में आज भी हंगामे के आसार, लोकसभा में स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट्स पर होगी चर्चा