Gonda News: शाखा संगम में देशभक्ति, एकता व अनुशासन की दिखी झलक
परसपुर में संघ का शाखा संगम: अनुशासन, देशभक्ति और एकता का संकल्प

पसका (गोंडा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को परसपुर नगर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज मैदान में भव्य शाखा संगम का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
देश की अखंडता का लिया संकल्प
इस संगम में परसपुर नगर समेत 20 शाखाओं के स्वयंसेवक शामिल हुए। छोटे बच्चों से लेकर बड़े स्वयंसेवकों ने कतारबद्ध होकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
संघ के शताब्दी वर्ष में गांव-गांव शाखा विस्तार का लक्ष्य
कार्यक्रम में शाखा लगाना, खेल, योग, सूर्य नमस्कार, बौद्धिक सत्र और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां हुईं, जिससे अनुशासन, एकता और देशभक्ति की झलक दिखी। जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रदीप ने कहा कि संस्कार, अभ्यास और आदर्श आचरण से अच्छे नागरिकों का निर्माण होता है। संघ का लक्ष्य शताब्दी वर्ष तक हर गांव में शाखा स्थापित कर हिंदू समाज को जागरूक करना है।
विधायक भी हुए शामिल
शाखा संगम में करनैलगंज विधायक अजय सिंह भी अपनी शाखा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कार्यवाह अश्विनी, जिला बौद्धिक प्रमुख अरुण, खंड कार्यवाह कृष्ण प्रताप, संपर्क प्रमुख अनुज, श्याम सुंदर पांडेय, मनोज पांडेय, केपी सिंह, राजू गुप्ता, रामकुमार सोनी, ओंकार कौशल, दिनेश कौशल, वैभव सोनी और राजेंद्र कौशल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े:- महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस, अखिलेश यादव बोले- ‘ये सबसे बड़ी उपलब्धि’