
गोण्डा: थाना कटराबाजार पुलिस ने लूट और छिनैती के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी बरामद की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
गुरुवार को थाना कटराबाजार पुलिस को सूचना मिली कि रामापुर कर्बला के पास एक वांछित अपराधी मौजूद है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इमरान उर्फ मान पुत्र अकरम खान (निवासी चूटीपुर, थाना कौड़िया, गोण्डा) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 01 जोड़ी पायल, 01 सोने का लॉकेट और ₹5200 नकद बरामद किए गए।
अपराध का विवरण:
गिरफ्तार आरोपी इमरान उर्फ मान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 अगस्त 2024 को सुमेरपुर स्थित इंटरलॉकिंग प्लांट के पास एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था। इसके अलावा, 4-5 मार्च 2025 की रात को थाना कौड़िया क्षेत्र के कटुआनाला गांव में रामगोपाल नामक व्यक्ति के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के संबंध में कटराबाजार और कौड़िया थाने में केस दर्ज था।
आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले:
-
मु0अ0सं0-322/24 – धारा 112(2), 304(2), 317(2) बीएनएस (थाना कटराबाजार, गोण्डा)
-
मु0अ0स0-35/25 – धारा 309(4), 331(4) बीएनएस (थाना कौड़िया, गोण्डा)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
-
उपनिरीक्षक बृजेश कुमार
-
कॉन्स्टेबल मणिकांत चौहान
-
कॉन्स्टेबल उपेंद्र सिंह
-
कॉन्स्टेबल संदीप कुमार
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता पर पुलिस टीम को सराहना मिल रही है।
इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ