Operation Brahma: यूपी से म्यांमार जाएंगे फील्ड अस्पताल के 118 मेडिकल स्टाफ; ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भेजी मदद
भारत ने म्यांमार में भूकंप राहत के लिए शुरू किया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', 118 मेडिकल स्टाफ और राहत सामग्री भेजी

म्यांमार : में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत उत्तर प्रदेश के आगरा से 118 सदस्यीय मेडिकल टीम फील्ड अस्पताल के साथ म्यांमार भेजी जाएगी।
भारत का मानवीय प्रयास
भारत सरकार ने आपदा राहत सामग्री के साथ भारतीय नौसेना के दो जहाज पहले ही म्यांमार रवाना कर दिए हैं। इसके अलावा दो और जहाज जल्द ही भेजे जाएंगे। भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि म्यांमार में भारत के राजदूत राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए मौके पर मौजूद हैं।
म्यांमार में भूकंप का कहर
म्यांमार में आए इस भूकंप के कारण अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे में भारत ने अपनी ‘सबसे पहले सहायता’ नीति के तहत त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए राहत अभियान शुरू किया।
भारत का वैश्विक सहयोग और प्रतिक्रिया नीति
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत संकट के समय हमेशा सबसे पहले सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जब चक्रवात यागी ने म्यांमार में तबाही मचाई थी, तब भी भारत ने तत्परता दिखाते हुए वहां राहत सामग्री और मानवीय सहायता भेजी थी।
ऑपरेशन ब्रह्मा का विशेष महत्व
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्रह्मा’ सृजन के देवता हैं, और भारत म्यांमार के पुनर्निर्माण में सहायता कर रहा है, इसलिए इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री की संवेदनाएँ और समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत कर जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत संकट की इस घड़ी में म्यांमार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
राहत सामग्री और बचाव कार्य
पहला विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर हिंडन एयरफोर्स बेस से सुबह 3 बजे रवाना हुआ और भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे यांगून पहुंचा। इस सामग्री को भारतीय राजदूत ने यांगून के मुख्यमंत्री को सौंपा। इसके बाद खोज एवं बचाव दलों और उपकरणों के साथ दो और विमान भेजे गए।
इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ