Gonda: अपनी सुविधा के अनुसार बदलती रहती है कांग्रेस की विचारधारा: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की कोई ठोस विचारधारा नहीं, अपनी सुविधा के अनुसार बदलती रहती है

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। रविवार को रघुकुल विद्यापीठ के हेलीपैड पर पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बयान “हमारी तो लड़ाई विचारधारा वाली है” पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए।
“कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “अगर कांग्रेस की कोई ठोस विचारधारा होती, तो आज देश में ऐसा माहौल नहीं होता। कांग्रेस कभी राम के विरोध में खड़ी होती है, तो कभी रहीम के खिलाफ।” उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया था और रामराज्य की बात की थी, लेकिन कांग्रेस अपनी ही विचारधारा से भटक गई।
उन्होंने कहा, “जब राम मंदिर में मूर्ति रखी गई, तब कांग्रेस की सरकार थी। जब मंदिर का ताला खोला गया, तब राहुल गांधी के पिता प्रधानमंत्री थे। अब वे किस विचारधारा की बात कर रहे हैं?”
“राहुल गांधी खुद नहीं बोलना चाहते”
राहुल गांधी के लोकसभा में बोलने से रोके जाने के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “कोई उन्हें रोक नहीं सकता। वे खुद ही नहीं बोलना चाहते। जबरदस्ती कोई बुलवाएगा क्या?”
“कांग्रेस देश को धोखा दे रही है”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी सुविधा के अनुसार विचारधारा बदलती रहती है और अब खुद यह समझ नहीं पा रही कि उसकी विचारधारा क्या है। उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है। जो पार्टी हमेशा धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटती रही, वही आज खुद बिखर चुकी है।”
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद
बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ