राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR स्पॉन्सरशिप का किया अनुरोध , CM धामी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की. सीएम ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया. सीएम धामी ने मंत्रालय के तहत आने वाले ओएनजीसी और आईओसी से राष्ट्रीय खेलों में सीएसआर के तहत स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध किया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी l
इसे भी पढ़ें-UP IPS Transfer : किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ? देखें लिस्ट, उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अफसरों का किया गया ट्रांसफर
साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सीएसआर के तहत प्रोजेक्ट भेजने का सुझाव दिया. बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं. 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे नेशनल गेम्स के लिए 6 दिसंबर को GTCC ने गेम कैलेंडर जारी कर दिया है. गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी से किया जाएगा l
NEWS SOURCE Credit : lalluram