बाड़मेर दौरे पर मंत्री मदन दिलावर का सख्त रुख: पंचायतों में सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
बाड़मेर में पंचायत भवन उद्घाटन के दौरान मंत्री मदन दिलावर ने साफ-सफाई में लापरवाही पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी – शिक्षा व्यवस्था पर भी दिखा कड़ा रुख।

बाड़मेर (राजस्थान): राज्य के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “फंड का दुरुपयोग हुआ है, अब जांच और वसूली होगी।”
सफाई व्यवस्था पर नाराजगी
दौरे की शुरुआत में दिलावर उंडखा ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां की गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर माह सफाई के लिए फंड भेजा जाता है, लेकिन कई पंचायतों में इसका दुरुपयोग हो रहा है।
पंचायत भवन उद्घाटन के दौरान चेतावनी
पंचायत भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री ने सख्त हिदायत दी कि:
-
पिछले 5 वर्षों के फंड खर्च की जांच होगी।
-
सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-
जनता की सेहत के लिए सफाई सर्वोपरि है।
-
लापरवाह अधिकारियों और प्रतिनिधियों पर निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।
शिक्षा व्यवस्था पर भी सख्त रुख
दिलावर ने शिक्षा के मुद्दों पर भी अपनी बात रखी:
-
बिना निर्धारित ड्रेस में आने वाले बच्चों को दाखिला नहीं मिलेगा।
-
पेपर लीक रोकने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव किए जाएंगे।
-
स्कूल टाइम में शिक्षकों के धार्मिक कार्यों पर रोक होगी – “पूजा हो या नमाज, स्कूल में नहीं, घर पर करें।”
केंद्र सरकार और राजनीति पर बयान
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा:
-
“मोदी सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।”
-
“शिक्षा और पंचायत व्यवस्था में जल्द बदलाव दिखेंगे।”
-
राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए बोले – “यह मुगलों की गुलामी करने वालों की सोच है।”
वक्फ कानून पर कांग्रेस पर हमला
मदन दिलावर ने 2013 के वक्फ अधिनियम को कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए कहा:
“यह कानून देश को इस्लामिक बनाने की साजिश था, संपत्ति हड़पने का जरिया। हमारी सरकार का नया बिल इसका जवाब है।”
इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ