उत्तर प्रदेश

UP: होटल में रात को आती थीं लड़कियां, ऑडी और BMW से पहुंचते शौकीन; लड़की का चेहरा और उम्र देख तय होती थी कीमत

गोरखपुर के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में होटल मैनेजर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि लड़कियों की कीमत उनके चेहरे और उम्र के आधार पर तय की जाती थी और ग्राहक महंगी गाड़ियों से आते थे।

उत्तर प्रदेश : के गोरखपुर जिले के कुनराघाट स्थित साइन ग्रैंड होटल में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल मैनेजर आकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पता चला है कि इस होटल में बालिग और नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता था।

देह व्यापार गिरोह का सरगना अनिरुद्ध ओझा होटल मैनेजर से सांठगांठ कर लड़कियों को बुलवाता था। सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर के शाहपुर के जेनिस बॉटल हुक्का बार से भी लड़कियों को इस होटल में भेजा जाता था। गुरुंग चौक से महज 200 मीटर दूर देवरिया रोड पर स्थित इस होटल में रात के समय लड़कियां मुंह बांधकर पहुंचती थीं।

इसके बाद ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियों से शौकीन ग्राहक वहां पहुंचते थे। रात भर होटल में भीड़भाड़ रहती थी और सुबह होते ही सन्नाटा पसर जाता था। पुलिस को सरगना अनिरुद्ध ओझा के व्हाट्सएप चैट से साइन ग्रैंड होटल में लड़कियां भेजने के सबूत मिले हैं।

होटल के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि रात के समय होटल में काफी चहल-पहल रहती थी और महंगी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था। अंदर शराब और अन्य व्यवस्थाएं भी मौजूद थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह होटल पिछले तीन साल से चल रहा है, लेकिन पिछले एक साल में यहां ग्राहकों की भीड़ अचानक बढ़ गई थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो अनिरुद्ध ओझा और होटल मैनेजर आकाश गुप्ता के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में लड़कियों की कीमत उनके चेहरे और उम्र के आधार पर तय करने की बात सामने आई है। यहां तक कि पसंद न आने पर दूसरी लड़की भेजने का भी दावा किया जाता था। लड़कियों की तस्वीरें भेजकर उनकी कीमत 5 हजार से 20 हजार रुपये तक बताई जाती थी।

इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब शाहपुर थाना क्षेत्र के फ्लाई इन होटल में चल रहे जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापा मारा। वहां देह व्यापार की जानकारी मिलने के बाद जांच आगे बढ़ी और साइन ग्रैंड होटल का नाम सामने आया।

पुलिस इस मामले में सरगना अनिरुद्ध ओझा, फ्लाई इन होटल के मालिक अनुराग कुमार सिंह समेत कई अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कड़ी में अब होटल मैनेजर आकाश गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button