Gonda News: वृहद रोजगार मेले का आयोजन 10 नवंबर को

Gonda News: उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 नवम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 से सायं 04ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) परिसर, गोण्डा में ‘‘वृहद रोजगार मेले’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के समस्त जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि इस वृहद रोजगार मेले लगभग 2594 रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाण, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्यों कीे प्रतिष्ठित कम्पनियां वेल्पसन इंडिया प्रा0लि0, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स लिमिटेड, अप-टू स्किल्स, नेपिनो आटो एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि कम्पनियां आ रही हैं। जनपद के आई0टी0आई0/उ0प्र0 कौशल विकास मिशन प्रमाण पत्र/पालिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर तथा हाईस्कूल/इंटरमीडिएट धारकों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। मेले से सम्बन्धित समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर आयोजन स्थल पर की जा रही है।