Bareilly News: दलितों का उत्पीड़न करने वाले का साथ दे रहे हैं मंत्री और अफसर
Bareilly News: केंद्र व प्रदेश सरकार जहां सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करने के बात कर रही है, वही बरेली में दलितों के उत्पीड़न का एक प्रकरण प्रकाश में आया है। उसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा मौजूदा सरकार के एक मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं।
मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के चल्हरा गांव का है। यहां की रहने वाली दलित महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उनके गांव के ही जातीय मानसिकता रखने वाले कृष्णपाल पुत्र रामपाल ने दलित समाज के तेजराम पुत्र भूप राम को बीती 19 सितंबर गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से मारा। इस घटना की शिकायत डायल 112 और थाने पहुंचकर की गई। इसके बाद अगले दिन 20 सितंबर को कृष्णपाल पुत्र रामपाल, हरीश ,भुवनेश ,नंदकिशोर ,सोमवीर पुत्र जगन्नाथ , मिश्रीलाल पुत्र चुन्नीलाल ,धीरज लोधी पुत्र बुधपाल, सुरेश पुत्र माखनलाल ,अपने करीब 20 अज्ञात साथियों के साथ आए और दलित समाज के रहने वाले लोगों के ऊपर चढ़ाई कर दी। फिर लाठी-डंडों से मारपीट की। दलित समाज की महिलाओं व पुरुषों को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि दलित समाज की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। दलित समाज के ही हरिकेश के सिर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपने घर में बंद होकर अपनी इज्जत बचाई। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी थाना पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। साथ ही कहा कि भीम आर्मी संगठन के हस्तक्षेप के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने आरोपियों से कहा कि वह उनके साथ है। उन पर कोई कार्यवाही न करने का आश्वासन दिया। शिकायत करने आए लोगों का कहना है कि मौजूदा सरकार के मंत्री के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी खुलेआम एलानिया जान से मार देने और महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी एलानिया कह रहे हैं कि दलित समाज के लोग सब कुछ सहन करने के लिए बनाए गए हैं। उनको बराबरी करने का कोई अधिकार नहीं है। लगातार जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गालियां दी जा रहीं हैं।फिलहाल दलित समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि आगे भी उनके साथ इस तरीके की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कठिन सैन्य प्रशिक्षण से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे एनसीसी कैडेट. कर्नल सुनील कपूर