Gorakhpur में हाथी के कुचलने से हुई तीन लोगों की मौत व कई लोग घायल
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की राशि देने की घोषणा की
Gorakhpur: गोरखपुर में यज्ञ समारोह में आए एक हाथी के आपा खोने के बाद भगदड़ मच गई इस घटना में विदके (भड़कने) हाथी के कुचलने से कई लोगों की मौत हो गई।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिले के तिवारीपुर इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में गुरुवार को यज्ञ समारोह का आयोजन था। यहां पर एक हाथी विदक (भड़क) गया गुस्साए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमों ने गांव से खेत की ओर भागे हाथी को काफी मशक्कत के बाद काबू किया घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया और मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़े: Gonda News: समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित इन डॉक्टरों के वेतन रोकने के दिये निर्देश: जिलाधिकारी