
Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस अभिरक्षा में गोलीमार हत्या कर दी गई है।
पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई को लेकर प्रयागराज में मेडिकल के लिए जा रही थी। इसी दौरान उस पर ताबड़तोड़ फयारिंग शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग में अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक हमलावर कौन थे और इसमें कौन कौन लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।