Vande Bharat Express Train : PM Modi ने दी Vande Bharat Express Train की सौगात
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm narendra modi) ने शनिवार (31 अगस्त) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat Express Train) की सौगात दी है। उन्होंने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (vande Bharat Express Train) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज मेरठ सिटी से लखनऊ चारबाग तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। यूपी में इससे पहले 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। #cmyogi #VandeBharatTrain #VandeBharatTrains #VandeBharat #UPNews #UttarPradeshNews #News pic.twitter.com/M8IGXZI91C
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) August 31, 2024
केंद्र सरकार ( Central Government) ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात उत्तर प्रदेश के 2 बड़े शहरों, मेरठ और लखनऊ को दी। Vande Bharat Express Train मेरठ से लखनऊ (चारबाग) के बीच चलेगी।
ये ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच की दूरी को मात्र 7 घंटे में पूरा कर देगी। ये ट्रेन मेरठ से होते हुए मुरादाबाद-बरेली जाएगी, और यहां से लखनऊ तक का सफर तय करेगी।
मेरठ से लखनऊ के बीच इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का किराया, करीब 1800 से लेकर 2000 रुपये होगा। ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू हो रही है। इस विस्तार के साथ हमारा देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर कदम दर कदम बढ़ रहा है। सीएम योगी ने भी यूपी केे लोगों को ये सौगात देने पर जाहिर कीी ।
मालूम हो कि यूपी में इससे पहले 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही है। ये ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी, रांची-वाराणसी, लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, आनंद विहार-अयोध्या और गोरखपुर-प्रयागराज के बीच संचालित हो रही हैं। इसमें अब मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी जुड़ गई है।