स्पोर्ट

क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम?, वहां चल क्या रहा…इंग्लैंड को पाकिस्तान में खेलना है या नहीं

इंग्लैंड को अगले महीने यानी अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 7 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होनी है। पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा कराची और तीसरा रावलपिंडी में निर्धारित हैं। हालांकि, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पाकिस्तान सीरीज को लेकर कंफ्यूज हैं। मैकुलम को नहीं पता कि इंग्लैंड टीम यह तीन टेस्ट पाकिस्तान में खेलेगी या किसी दूसरे देश में। चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर मैकुलम क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं?

इसे भी पढ़ें-क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम?, वहां चल क्या रहा…इंग्लैंड को पाकिस्तान में खेलना है या नहीं

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद रिपोर्ट्स सामने आईं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को कहीं और आयोजन करने पर विचार कर रहा है। बताया गया कि स्टेडियमों में कंस्ट्रक्शन वर्क को देखते हुए सीरीज को संयुक्त यूएई, श्रीलंका या किसी और देश में शिफ्ट कर सकता है। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर पाकिस्तान में इस वक्त कई स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है।

इसे भी पढ़ें-जूनियर कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपए के घपले का आरोप, स्विगी में हो गया बड़ा खेल

मैकुलम से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट्स का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही क्लियरिटी मिल जाए तो बेहतर रहेगा। मैकुलम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा, ”हम वाकई नहीं जानते कि पाकिस्तान में क्या चल रहा है। नहीं मालूम कि हम टेस्ट पाकिस्तान में खेलेंगे या यूएई में। हम तब तक टीम नहीं चुन सकते जब तक हमें पता न चल जाए कि हम कहां खेलने जा रहे हैं। अगर अगले कुछ दिनों में हमें इस बारे में पता चल जाए तो बेहतर रहेगा। उसके बाद ही हम कंडीशन को ध्यान में रखते हुए सही टीम चुन पाएंगे।”

इसे भी पढ़ें-Jitan Ram Manjhi: केंद्र सरकार 2500 करोड़ देगी’, जीतन राम मांझी ने DM से कर दी डिमांड, ‘बस 20 एकड़ जमीन दे दो

वहीं, इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब ने उम्मीद जताई कि सीरीज पाकिस्तान में ही होगी। रॉब ने बीबीसी से कहा, ”हमारी ऑपरेशन्स टीम है। लोग फ्लाइट बुक करने का इंतजार कर रहे हैं। मैंने श्रीलंका या साउथ अफ्रीका सुना है। मुझे नहीं लगता कि वहां सीरीज होगी। हालांकि, अटकलें लग रही हैं। जहां तक मुझे लगता है कि सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। देखिए क्या होता है?” पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त मिली थी। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button