अयोध्या: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर विधानसभा सीट को माना जा रहा है. इस सीट को हर हाल में भाजपा और सपा जीतना चाहती है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट (अयोध्या) से सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा नेता को मात दे दी थी. मिल्कीपुर विधानसभा से अवधेश प्रसाद विधायक थे. ऐसे में इस सीट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
मिल्कीपुर सीट पर सीएम योगी के दौरों को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है. जिसके बाद वो लगातार इन दिनों ही सीटों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी यहां चाहे सौ बार आ जाएं, उसका कोई मतलब नहीं होगा. पिछली बार भी वो कई बार आए थे तब भी हम चुनाव जीते थे या नहीं. उन्होंने चार-पांच सभाएं की थी लेकिन जीत हमारी हुई. इसलिए उनके आने-जाने का कोई मतलब नहीं है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत नहीं बचा पाएगी. अगर बचा ले गई तो अजूबा होगा. जितनी बार सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट पर आएंगे उतनी बार 1000 वोट भाजपा के कम होंगे और सपा के बढ़ेंगे. बीजेपी उम्मीदवार तो दे नहीं पा रही है और कड़े मुकाबले की बात कर रहे हैं.
मिल्कीपुर से कौन लड़ेगा उपचुनाव?
बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद के नाम पर मुहर लगा चुके हैं. अजीत प्रसाद अयोध्या सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. अखिलेश यादव ने अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल किया है. इस सीट को लेकर सपा सासंद अवधेश प्रसाद लगातार अपने बेटे की दावेदारी पेश कर रहे थे, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. यही वजह रही कि वे इस सीट पर किसी अपने को ही चुनाव लड़ना चाहते थे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram