लॉन्च के वक्त फटाफट बिकी थीं, BMW खरीदने का बेस्ट मौका, कंपनी इस कार पर दे रही 7 लाख का डिस्काउंट
जर्मनी की लग्जरी कार ऑटोमेकर BMW ने बीते साल भारतीय बाजार में iX1 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की थी। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि बुकिंग शुरू होते ही इसकी सारी यूनिट कुछ घंटे में बिक गईं। यह कंपनी की देश में चौथी इलेक्ट्रिक कार भी है। ये एंट्री-लेवल BMW X1 SUV पर बेस्ड है। ग्लोबल स्तर पर इस इलेक्ट्रिक कार के दो वैरिएंट आते हैं। अब कंपनी इस SUV पर 7 लाख रुपए का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 66.90 लाख है।
इसे भी पढ़ें-बताया किसे कर रहीं सबसे ज्यादा मिस, अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स ने खोल दिया राज
BMW iX1 इलेक्ट्रिक कार के दो वैरिएंट आते हैं, इसमें पहला सिंगल-मोटर में ईड्राइव 20 और डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ एक्सड्राइव 30 शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका एक्सड्राइव 30 वैरिएंट लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला वोल्वो XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज से होगा।
BMW iX1 के डिजाइन की बात करें तो ये अपने ICE मॉडल के जैसी ही नजर आती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मॉडल के हिसाब से इसके हनीकॉम्ब मेश डिजाइन के साथ बंद ग्रिल इसे थोड़ा अलग बनाती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। म्यूजिक का मजा लेने के लिए 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी दी है।
इसे भी पढ़ें-डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते, घटना CCTV में कैद, खाना देने आया, जूता लेकर चला गया
BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी ने 66.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 440 Km तक की रेंज देने का वादा करता है। गाड़ी का डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप 313bhp की पावर और 494Nm का पीक टॉर्क देता है। इससे यह 180 Km/h की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इतना ही नहीं, 0-100 Km/h की की रफ्तार ये महज 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें मल्टी एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट और ड्राइवर असिस्ट दिया है।