गोंडा

Gonda News: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Gonda News: कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में रात करीब डेढ़ बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस वे भी गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने बाइक व तमंचा बरामद किया है।  करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के मुताबिक शुक्रवार की रात में पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। साथ में एसओजी की टीम भी थी। आधी रात के बाद करीब 1.30 बजे नारायनपुर मांझा प्राथमिक स्कूल के पास बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे एतिहातन रोकना चाहा तो बदमाशों ने समझा कि पुलिस ने उन्हे घेर लिया है।

इसे भी पढ़ें-कलंकित करने का काम किया है सपा ने हमेशा ही सनातन धर्म को : भूपेन्द्र चौधरी

इसी बीच‌ एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथी को गोली लगते ही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश की पहचान कौड़िया थाना क्षेत्र के  बौनापुर लोनियनपुरवा के रहने वाले बच्चन पुत्र गंगाराम के रूप में हुई है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-अब सता रहा Income Tax की रेड का डर, Phone 16 का क्रेज, शख्स ने एक साथ खरीद लिए 5 Phone

परसागोड़री छोटकीपुरवा में चोरी के दौरान मारी थी युवक को गोली

पकड़े गए बदमाश बच्चन ने पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के परसागोंडरी गांव के मजरे छोटकीपुरवा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान उसने परिवार के एक सदस्य को गोली मार दी थी। घायल युवक का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। एसपी विनीत जायसवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए कर्नलगंज पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया था। तभी से पुलिस टीम इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button