IPL 2025 Retention Rules: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी तेज है. मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के नियमों की तस्वीर साफ हो चुकी है. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. शुक्रवार को हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार 5 बड़े बदलाव दिखने वाले हैं. टीमें अधिकतम 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसमें एक RTM भी शामिल होगा. हम आपके लिए उन 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में दिखने वाले हैं.
आईपीएल 2025 में दिखेंगे यह 5 बड़े बदलाव
- अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन होंगे
नए रिटेंशन के अनुसार, फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा स्क्वाड से अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इसमें 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच के जरिए जोड़ा जाएगा. इन 6 खिलाड़ियों में विदेशी व भारतीय कोई भी शामिल हो सकता है. यह बात जरूर है कि टीमें अधिकतम 5 कैप्ड जबकि अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं.
- 5 प्लेयर्स रिटेन करने के लिए खर्च करने होंगे 75 करोड़
टीमों को 5 प्लेयर्स रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेंगे. 2 प्लेयर्स 18-18 करोड़, 2 प्लेयर 14-14 करोड़ और एक खिलाड़ी 11 करोड़ रुपए का हो सकता है. इस बार टीमों की पर्स लिमिट बढ़ाकर 120 करोड़ की गई है, पिछली बार यह 100 करोड़ रुपए थी.
- हर एक मैच के अलग से मिलेंगे 5 लाख
आईपीएल में एक मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अब 5 लाख रुपए अलग से मिलेंगे. यह उनकी सैलरी के अलावा दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है. इससे अनकैप्ड खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें टीमें कम बेस प्राइज पर खरीदती हैं.
- अनकैप्ड प्लेयर नियम
अनकैप्ड प्लेयर नियम लागू होने जा रहा है. जिसके तहत वो खिलाड़ी आएंगे जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास लिए हुए 5 साल हो चुके हैं, इसके बाद भी वो आईपीएल खेल रहे हैं. अब ऐसे खिलाड़ियों को अनकैप्ड माना जाएगा. ऐसे में करोड़ों की सैलरी वाले खिलाड़ियों को झटका लगेगा, क्योंकि इस नियम के तहत अधिकतम फीस 4 करोड़ रखी गई है. धोनी इस कैटेगरी में आएंगे, जिन्हें 12 करोड़ मिलते हैं.
- राइट टू मैच कार्ड का दिखेगा असर
राइट टु मैच कार्ड लागू होने जा रहा है. हर टीम को 1-1 RTM मिलेगा. जिसे वो ऑक्शन के दौरान यूज कर सकती हैं. इसे मिलाकर ही टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया, फिर वो ऑक्शन में आए और आरसीबी ने उन्हें 10 करोड़ में खरीद लिया. ऐसी कंडीशन में एमआई RTM कार्ड का यूज करके रोहित को 10 करोड़ में अपने साथ बरकरार रख सकती है.
अभी कितने प्लेयर्स रिटेन हो रहे?
अभी जो नीलामी के लिए रिटेन नियम है, उसके तहत एक टीम अधिकतम 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. 1 प्लेयर को राइट टु मैच (RTM) कार्ड के साथ अपने साथ जोड़ा जा सकता था. अभी कोई भी टीम अधिकतम 2 विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram