उत्तर प्रदेश

कटोरा लेकर एसडीएम से न्याय मांगने पहुंचा ग्रामीण, शिकायत का अनोखा तरीका, लेखपाल सस्पेंड

यूपी के पीलीभीत में एक ग्रामीण ने अफसरों से न्याय मांगने का अनोख तरीका अपनाया। ग्रामीण कटोरा लेकर एसडीएम के सामने पहुंचा और लेखपाल द्वारा गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत की। ग्रामीण ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय से न्याय मांगा। नौ महीने बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने की बात सुनते ही एसडीएम नागेंद्र पांडे ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच तहसीलदार को दे दी है।

इसे भी पढ़ें-15 अक्टूबर को होगा बड़ा सम्मलेन, जातीय समीकरण को साधने के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव!कुंदरकी सीट में पार्टी ने झोंकी ताकत

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागीपुर अखौला निवासी बादाम सिंह पुत्र पातीराम का तत्कालीन हल्का लेखपाल ललित मोहन द्वारा तीन बीघा जमीन होने के बावजूद भी 51 हजार वार्षिक आमदनी का आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। इससे उसकी पुत्री की शादी में सरकार द्वारा चलाये जा रहे शादी अनुदान से लाभ नहीं मिल पाया। ग्रामीण का आरोप है कि गांव के ही व्यक्ति की तीन एकड़ जमीन है। उसका आय प्रमाण पत्र 46 हजार रुपये वार्षिक आय का बना दिया गया। ग्रामीण के मुताबिक कम आमदनी का आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पीड़ित ने अधिकारियों के चक्कर लगाए। पर उसे न्याय नहीं मिल पाया।

इसे भी पढ़ें-गोंडा : सरयू कैनाल से जोड़ी जाएगी अरगा झील, टिकरी जंगल में शुरू होगी ओपन सफारी

सोमवार को पीड़ित हाथ में कटोरा लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडे के पास पहुंचा और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक जाने की बात कही। देर शाम को एसडीएम नागेंद्र पांडे ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। एसडीएम ने अपने द्वारा की गई पहली कार्रवाई के बाद बताया कि सम्पत्ति से अधिक आय का आय प्रमाण पत्र जारी करना गलत है। साथ ही इससे ग्रामीण को बेटी की शादी के लिए अनुदान भी नहीं मिल सका। प्रकरण की जांच के लिए तहसीलदार बीसलपुर को नामित किया गया।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button