UP NEWS : बताई ये वजह, योगी सरकार के अपर महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफा
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को प्रमुख सचिव (न्याय) को भेजे गए अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि वह निजी कारणों से उक्त पद छोड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Gonda News: इलाके में हड़ंकप, आरोपी हिरासत में, इटियाथोक में सगे साढ़ू ने युवक की गला रेतकर की हत्या
बता दें कि पीसी श्रीवास्तव को 26 मई 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया था. करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने मुख्यतः मुख्तार अंसारी, इरफान सोलंकी, रामेश्वर यादव, जोगेंद्र यादव, राकेश धर त्रिपाठी, रमाकांत यादव, विजय मिश्र, उमेश पाल हत्याकांड, बिकरू हत्याकांड से जुड़े अपराधिक मामलो में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी की थी. इसके अलावा उन्होंने अतीक अहमद और उनके गैंग के इकबाल बाला पूर्व एमएलसी के खिलाफ नोएडा के माफिया रवि काना गैंग के विरुद्ध, पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के विरुद्ध भी उन्होंने राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखा था.
NEWS SOURCE Credit : lalluram