ओम प्रकाश राजभर का हालिया बयान बीजेपी के प्रति उनकी नाराजगी की तरफ इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रही और यूपी में उनका असर कम हो रहा है. राजभर ने कार्यकर्ताओं को मजबूत बनने की प्रेरणा दी, यह बताते हुए कि कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी पार्टियों का प्रभाव कम हो चुका है. उन्होंने कहा कि ये 2014 वाली बीजेपी नहीं है. यूपी में बीजेपी ढलान पर है. हम लोग धक्का देकर बस किसी तरह उसे सरकार में बनाए रखे हैं.
वहीं बिहार उपचुनाव की बात करते हुए राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी वहां चुनाव लड़ने जा रही है. जबकि बीजेपी को केवल दो सीटें मिली हैं. राजभर ने ये भी स्पष्ट किया कि लोकसभा में उन्हें बीजेपी से कोई सीट नहीं मिली. जिससे उनके और बीजेपी के बीच की स्थिति और भी स्पष्ट होती है. हमारा गठबंधन केवल यूपी में है. बाकी जगह हम कैसे भी और कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि ओपी राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं अब उनकी पार्टी के सामने एक और नई समस्या आ गई है. जो चुनाव चिन्ह को लेकर है. ओपी राजभर के दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनावी सिंबल चुनाव आयोग ने बदलने से इंकार कर दिया है. ओपी राजभर के पार्टी का सिंबल छड़ी थी और वही रहेगी. राजभर ने चुनाव आयोग से पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी से बदलकर चाबी करने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने नकार दिया.
NEWS SOURCE Credit : lalluram