देश

396 छात्रों को बांटेंगी डिग्री, CRPF ने संभाली सुरक्षा, 7 लेयर में तैनात रहेंगे जवान, IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

आईआईटी भिलाई कैंपस में 26 अक्टूबर को होने जा रहे तृतीय और चतुर्थ दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की हो चुकी है. इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रही हैं. उनके हाथों आईआईटी के 396 स्टूडेंट को उपाधि दी जाएगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंध व्यवस्था की गई है. आईआईटी कैंपस में 7 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली सीआरपीएफ ने कैम्पस की सुरक्षा सम्भाल ली है.

इसे भी पढ़ें-गोंडा: परिजनों में मचा कोहराम, अज्ञात वाहन की ठोकर से सफाई कर्मी की मौत

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन और आईआईटी भिलाई में तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन एक साथ किया जा रहा है. आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पूरे आईआईटी प्रबन्धन में उत्साह है. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे कैंपस में पहुंचेगी और एक घंटे तक वे समारोह में मौजूद रहेंगी. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीमंडल सहित कई वीवीआईपी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिजिटल डिग्री दी जाएगी.

सदरी ड्रेस में पहुंचे डिग्री लेने वाले छात्र

डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सीनेट पुरस्कार 31 को दिया जाएगा. साथ ही 2023 बैच में 13 पीएचडी होल्डर, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक आनर्स और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं, जबकि 2024 बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक आनर्स और 150 बीटेक छात्रों को डिग्री दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों और छात्र सदरी ड्रेस में पहुंचेंगे. साथ में आईआईटी भिलाई के सिंबाल वाली उत्तरीय भी पहनेंगे.

इसे भी पढ़ें-Post Office Monthly Income Scheme: हर महीने मिलेगी गारंटेड इनकम, दिवाली पर निवेश का शानदार मौका

250 से ज्यादा फोर्स तैनात, कई रूट डायवर्ट

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरा आईआईटी कैंपस छावनी में तब्दील हो चुका है. 250 से ज्यादा फोर्स यहां तैनात की गई है. वहीं हैलीपेड भी कैंपस के अंदर बनाया गया है. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि आज दो हेलीकाप्टर के साथ दो ड्राई प्रेक्टिस हो चुकी है. कल अंतिम रिहर्सल होगी. राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए शहर में भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. कई रूट डायवर्ट भी किए जाएंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)
सुबह 11 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
सुबह 11:30 बजे: रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1 बजे: एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
दोपहर 3 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात.
शाम 6 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी.

26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन)
सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा.
सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान.
सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button