सेना के एंबुलेंस पर किया था हमला, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मारा गया एक और आतंकी
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सोमवार से जारी इस सर्च ऑपरेशन में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। अखनूर सेक्टर के एक गांव में मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे दो आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन शुरू किया था। इससे पहले आतंकवादियों ने सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया था।
इसे भी पढ़ें-Prayagraj News: पूछा- ‘अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी?’, भाकियू नेता राकेश टिकैत का CM योगी पर तंज
खबरों के मुताबिक इस हमले में तीन आतंकवादी शामिल थे। इसके बाद विशेष बलों और एनएसजी कमांडो ने तलाशी अभियान चलाया था। इस अभियान में सोमवार शाम को एक आतंकवादी मारा गया था। अपने मंसूबे नाकाम होने के बाद आतंकवादी खौर के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास जा छिपे थे। तीनों आतंकवादी पिछली रात सीमा पार से भारत में घुसे थे। उन्होंने सुबह करीब 6:30 बजे सेना के काफिले पर एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी।
फैंटम शहीद
सोमवार को हुए हमलों के बाद मंगलवार सुबह दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार साल के सेना के बहादुर कुत्ता फैंटम शहीद हो गया। जब सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की तो हमलावर पास के जंगल क्षेत्र की ओर भाग गए और बाद में एक तहखाने के अंदर छिपे हुए थे। बाद में एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें-जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल, सियासी रण में ‘साइकिल’ को दौड़ाने की तैयारीः 9 सीटों पर सपा के 19 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार
अभियान जारी
सेना हमले वाली जगह पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-2 के लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल कर रही है। इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी काम पर लगाया गया है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan