Indian Rupees Vs Dollar: भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 2 पैसे गिर गया है. दिनभर के कारोबार के बाद यह 84.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 10 अक्टूबर से रुपया लगातार छोटी-बड़ी मात्रा में गिर रहा है. इससे पहले 31 अक्टूबर को रुपया 84.08 प्रति डॉलर के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. 10 अक्टूबर को यह 83.9685 डॉलर के स्तर पर था. 17 अक्टूबर को यह 84.03 डॉलर के स्तर पर आ गया. रुपये में यह गिरावट भारतीय शेयर बाजार से इक्विटी निकासी यानी शेयरों की बिकवाली और अमेरिकी चुनावों के कारण देखी जा रही है. इसके चलते रुपये के मुकाबले डॉलर का असर और मजबूत हुआ है.
इसे भी पढ़ें-UP by-election : अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग, यूपी उपचुनाव की तारीख बदली
Indian Rupees Vs Dollar: इंट्रा-डे में भी रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
इंट्रा-डे में रुपया 84.1225 के निचले स्तर पर पहुंचा, जो डॉलर के मुकाबले सबसे निचला स्तर है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.1125 पर खुला. कारोबार के दौरान एक समय यह 84.1225 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में रुपया 84.25 के निचले स्तर पर पहुंच सकता है. आयात महंगा हो जाएगा रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का आयात महंगा हो जाएगा. इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ाई करना भी महंगा हो गया है. मान लीजिए जब डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 50 थी. उस समय अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिलता था. अब छात्रों को 1 डॉलर के लिए 83.40 रुपए खर्च करने होंगे. इससे फीस से लेकर रहना-खाना और दूसरी चीजें महंगी हो जाएंगी l
NEWS SOURCE Credit : lalluram