IPL 2025: पिछले सीजन लगी थी 24.50 करोड़ की बोली…, कितनी बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में दिखेंगे मिचेल स्टार्क?
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो गई है. इस बार 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जानिए कुछ गिने-चुने स्टार क्रिकेटर्स की बेस प्राइस क्या है. BCCI ने 5 नवंबर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बार नीलामी के लिए कुल 1574 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 1165 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 प्लेयर एसोसिएट देशों से भी हैं. इस नीलामी में कई बड़े भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है.
इसे भी पढ़ें-Indian Rupees Vs Dollar: जानिए क्यों आई गिरावट.., डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट, विदेश में पढ़ना, घूमना और आयात हो जाएगा महंगा
IPL 2025: 2 करोड़ की बेस प्राइज में और कौन-कौन?
खलील अहमद, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर जैसे नाम भी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस लिस्ट में शामिल हैं.
सरफराज खान और पृथ्वी शॉ की बेस प्राइस क्या है?
बेंगलुरू टेस्ट में शानदार 150 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये तय की है, जबकि पृथ्वी शॉ ने भी 75 लाख रुपये की बेस प्राइस रखी है.
IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने कितनी रखी बेस प्राइस?
पिछले साल नीलामी में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे प्लेयर रहे थे. उन्हें केकेआर ने 24.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. इस दिग्गज ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. पिछले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है.
इसे भी पढ़ें-Lucknow News: अब DGP की सीधे नियुक्ति कर सकेगी राज्य सरकार, योगी कैबिनेट ने नई नियुक्ति नियमावली 2024 को दी मंजूरी
आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बाकी खिलाड़ी नीलामी के जरिए चुने जाएंगे. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram