Delhi Protest: पुलिस बैरिकेड पर चढ़े प्रदर्शनकारी, मंदिरों पर हमले के विरोध में कनाडा हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रोटेस्ट

Delhi Protest: कनाडा (Canada) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों द्वारा मंदिर पर हमले के विरोध में रविवार को हिंदू और सिख एक्टिविस्ट्स (Hindu-Sikh activist) ने नई दिल्ली में कनाडा हाई कमीशन (Canada high commission) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड पर चढ़कर कनाडा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विभिन्न हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, चाणक्यपुरी के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में कनाडा के उच्चायोग के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इसे भी पढ़ें-अब एयरपोर्ट पर सस्ते में मिलेंगी खाने-पीने की चीजें, हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी
बता दें कि 4 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वहां एक कांसुलर कैम्प चल रहा था। इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी। पीएम मोदी ने भी कनाडा में हिंदू मंदिर के बाहर भक्तों पर जानबूझकर किए गए इस हमले और भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने के कायरतापूर्ण प्रयासों की आलोचना की थी।
हमले के विरोध में विवार को हिंदू और सिख एक्टिविस्ट्स (हिंदू सिख ग्लोबल फोरम ) ने जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कनाडाई हाईकमीशन के सामने कई परतों में बैरिकेडिंग कर रखी थी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कई कार्यकर्ता, जो उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे, उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ने का प्रयास किया और उन्हें गिरा दिया। उन्होंने ‘हिंदू और सिख एकजुट हैं’ और ‘भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे के नारे लगाए।
NEWS SOURCE Credit : lalluram