लखनऊ
Children’s Day 2024: बाल दिवस पर कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने किया एक्सपोजर विजिट

Children’s Day 2024: बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बख्शी का तालाब, के वार्ड संख्या 14 अकोहरी में बने एफ0एस0टी0पी0 एवं एम0आर0एफ0 प्लांट पर चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के स्वच्छ सारथी क्लब व ट्यूलिप इंटर्नषिप के विद्यार्थियों का एक्सपोजर विजिट कराकर उनको प्लांट के विषय में आवष्यक जानकारी प्रदान की गयी इस अवसर पर अधिषासी अधिकारी संध्या मिश्रा, निकाय के ब्रांड एम्बसेडर डाॅ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, विकास सिंह, प्लांट सुपरवाइजर इन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक्सपोजर विजिट में छात्रों को नवीनतम तकनीक का प्रयोग करते हुए कूड़ा प्रबंधन की विभिन्न विधियां समझाइए गई तथा प्लांट पर बने गोबर गैस प्लांट हाइड्रोलिक मशीन द्वारा कूड़ा प्रबंधन कूड़ा सेपरेटर मशीन के बारे में तकनीकी जानकारी ब्रांड एंबेसडर द्वारा दी गई।