उत्तर प्रदेश

झांसी हादसे में 10 शिशुओं की मौत; गंभीर घायलों को 50 हजार सहायता, परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का एलान

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।  जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और पीड़ित परिजनों की सहायता करने का एलान किया है। मृतक नौनिहाल के परिजनों को पांच लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार की सहायता देने का एलान किया गया है।

इसे भी पढ़ें-मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार का तोहफा, ₹8 लाख का होम लोन, 4% ब्याज सब्सिडी

मौके पर पहुंचे बृजेश पाठक
घटना की जानकारी मिलते ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रमुख सचिव के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा ‘‘ यह जो दुर्घटना हुई है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है,जिसे सरकार ने बहुत गंभीरता के साथ लिया है। घटना में 10 बच्चों की मृत्यु हुई है और हम परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन किन के बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दुर्घटना की त्रिस्तरीय जांच करायी जायेगी। पहली शासन के स्तर पर होगी, जो स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन और जिले के स्तर से होगी जिसमें फायर विभाग की भी टीम शामिल होगी। तीसरी जांच मजिस्ट्रियल स्तर की होगी। हर परिस्थिति में घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और जो कारण होंगे वह जनता के समक्ष मीडिया के माध्यम से रखे जायेंगे।

इसे भी पढ़ें-Ayushman Bharat Vaya Vandana Yojana: जानिए फ्री इलाज के लिए कैसे करें रजिस्टर, बीमारियों पर मिलेगा बड़ा कवर

‘मेरा बच्चा आग में जलकर मर गया’
बता दें कि दमकल विभाग की एक गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया,साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। झांसी के पास स्थित महोबा जिले के एक दंपति ने इस हादसे में अपने नवजात बच्चे को खो दिया है। बच्चे की मां ने संवाददाताओं को बताया कि उनके बच्चे का जन्म 13 नवंबर को सुबह आठ बजे हुआ था। उन्होंने रोते हुए कहा, ‘‘मेरा बच्चा आग में जलकर मर गया।”
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button