IND vs AUS, 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। आज मैच के तीसरे दिन भारत ने यशस्वी जायसवाल के 161 और विराट कोहली के नाबाद शतक के सहयोग से अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी के 487 रन से पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त हासिल थी। इस लिहाज से भारत के सामने कुल बढ़त 533 रन की हुई और 534 रन का लक्ष्य दिया।
बता दें कि भारत ने आज बिना विकेट के 172 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। वह 77 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की साझेदारी की। वहीं, यशस्वी ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने यशस्वी के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई। पडिक्कल ने 25 रन बनाए। यशस्वी 161 रन बनाकर आउट हुए। 313 पर भारत ने एक वक्त दो विकेट गंवाए थे। 321 तक आते-आते टीम इंडिया ने पांच विकेट गंवा दिए थे।
यशस्वी के बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल एक-एक रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर के बीच साझेदारी बन ही रही थी कि नाथन लियोन ने सूंदर को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। सूंदर के बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी ने कोहली का साथ दिया, और स्कोर को 450 के पार ले गए। इस दौरान विराट ने 143 गेंद में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
विराट के शतक लगाते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर से पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट के अलावा नीतीश रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतीश और विराट ने सातवें विकेट के लिए 54 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी की।
टेस्ट में 30 शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने विराट
गौरतलब है कि काफी समय बाद विराट कोहली अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। पर्थ में उन्होंने अपना 30वां और तीनों प्रारूपों का 81वां शतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने में विराट ने 7 चौके और 2 छक्के मारे। विराट टेस्ट में 30 शतक तक पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से 30 या उससे ज्यादा शतक मार चुके हैं। महान सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक हैं।
NEWS SOURCE Credit : lalluram