देश

Delhi University Election: उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP का परचम, DUSU के नए अध्यक्ष बने NSUI के रौनक खत्री

दिल्ली युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI और ABVP में कांटे की टक्कर रही दोनों ही छात्र संगठनों ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर NSUI तो वही उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने बाजी मारी है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए है. दिल्ली युनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट व एनएसयुआई के रौनक खत्री अध्यक्ष निर्वाचित हुए है वही उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानुप्रताप व सचिव पद पर मृत्रवृंदा ने जीत हासिल की तथा एनएसयुआई के लोकेश संयुक्त सचिव बने है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर नार्थ कैंपस में आज सुबह 8 बजे से वोटिंग की काउंटिग शुरू की गई जो शाम 5 बजे तक चली. कई चरणों में चले की गई काउंटिंग में करीब 15 वे राउंड के बाद भी एनएसयुआई के रौनक आगे रहे जो आखिरी राउंड तक लीड बरकरार रखा और जीत दर्ज की

कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में की गई काउंटिंग
चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता व सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केन्द्र में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिग शुरू की गई. इसके लिए 8 विडीयों कैमरे से तथा 14 सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी गई. जिससे हर गतिविधि पर नजर रखते हुए किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.

मटका मैन के नाम से डुसू में फेमस है रौनक
दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने रौनक खत्री युनिवर्सिटी में मटका मैन के नाम से जाने जाते है. दरअसल रौनक खत्री ने विश्वविद्यालय में पीने के पानी की खराब व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया था. जब मांगे पूरी नही हुई तो मार्च के महीने में कॉलेजों में मटका रखवानें का काम किया इसके अलावा मटके के साथ आगे भी जारी रहा छात्र संघ चुनाव के दौरान भी मटका रखे नजर आए।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button