बोले- बता नहीं सकता…, दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के बीच करने लगे अपनी जिंदगी की टेंशन की बात
दिलजीत दोसांझ बैक टु बैक कॉन्सर्ट्स में बिजी हैं। पुणे में अपने शो के दौरान उन्होंने दर्शकों को काफी अच्छी सीख दी। दिलजीत ने बताया कि उनकी जिंदगी में बहुत बड़ी-बड़ी दिक्कतें आती हैं लेकिन वह योग करते हैं तो चीजें अपने आप होती जाती हैं। दिलजीत ने कहा कि योग एक्सरसाइज नहीं बल्कि आपकी जर्नी को बैलेंस करता है। उन्होंने बताया कि योग कैसे जिंदगी पर पॉजिटिव असर डालता है।
इसे भी पढ़ें-IPL 2025 Mega Auction Day-2: इस टीम में हुआ शामिल, महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी
लाइफ की स्पीड होगी डबल
दिलजीत बोले, जब किसी को कोई चीज मिल जाए तो लोग कहते हैं किसी को बताना नहीं चाहिए। वो ठीक है। लेकिन मुझे लगता है कि सबकी बारी तो आनी ही है। तो मुझे लगता है कि अगर आप योग करते हो तो आप जो भी काम करते हो चाहे किसी टेक कंपनी में काम करते हो चाहे, पढ़ते हो चाहे जो भी आप करते हो लाइफ में जो भी आप करते हो, उसकी स्पीड डबल हो जाएगी लाइफ में। आपको पता भी नहीं चलेगा और उसकी स्पीड डबल हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Farrukhabad News: दुल्हन ने ठुकराया रिश्ता….बारात की हुई बिना दुल्हन के वापसी, इंजीनियर की भारी तनख्वाह नहीं आई काम
मैं कोई बाबा तो हूं नहीं…
दिलजीत आगे बताते हैं, योग एक्सरसाइज नहीं है। योग स्ट्रेचिंग नहीं है, योग आपके अंदर की जर्नी है और आपका अलाइनमेंट ठीक करती है जैसे आप गाड़ी का अलाइनमेंट ठीक करवाते हो। अगर अलाइनमेंट नहीं करवाओ तो गाड़ी टेढ़ी-टेढ़ी जाती है। योग आपको अलाइन करता है, आपकी जर्नी के लिए। उससे ही शुरू होती है लाइफ। मैं कोई बाबा तो हूं नहीं जो आपको बता रहा हूं। सच बात तो ये है कि आप योग करते हो तो लाइफ में सब पा सकते हो। मुसीबतें तो आएंगी। मेरी को इतनी टेंशन रोज आती हैं, मैं बता भी नहीं सकता आपको क्या-क्या टेंशन आती हैं रोज। जितना बड़ा काम उतनी बड़ी टेंशन लेकिन सब कुछ अपने आप रास्ता बनता जाता है योग की वजह से। जितना भी यूथ है, अगर आप ट्राई कर सकें तो प्लीज योग स्टार्ट करें।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan