प्रियंका गांधी बोली – भारत को पारंपरिक बैलेट पर लौटना चाहिए, हार के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा ठिकरा
महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हार पर मंथन हुआ. बैठक के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारत को चुनाव में ईवीएम की जगह पुरानी व्यवस्था पर लौटना चाहिए. ईवीएम पर कांग्रेस ने फिर से सवाल खड़े करते हुए बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामलें में कोई बीच का रास्ता नही हों सकता या तो ईवीएम हो या फिर बैलेट l
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी व नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग पर अब सवाल खड़े करने होंगे, चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सुनिश्चित करना बहुत जरूरी बताते कहा कि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी नही है. उन्होंने इस पर कड़े रूख अपनाने पर जोर दिया है. जिस प्रकार कांग्रेस ने जातिगत जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने पर स्पष्ट रुख अपनाया है, उसी तरह अन्य मुद्दों, जैसे संभल व बाकी मामलों पर को भी मजबूती से उठाने की बात कही.