उत्तर प्रदेश

हंगामे के बाद पुलिस ने मौलाना समेत 2 को किया गिरफ्तार, मदरसे में गई किशोरी के साथ रेप की कोशिश

यूपी के संभल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मस्जिद मदरसा में शुक्रवार को एक किशोरी को 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ रेप की कोशिश की गई। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग मदरसा के बाहर पहुंच गए और मौलाना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मौलाना को भीड़ से बचाया। देर रात तक थाने में भीड़ लगी रही। हालांकि पुलिस ने पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी मौलाना व उसके साथी के खिलाफ छेड़छाड़ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें-IND vs PMXI: कल खेला जाएगा 50-50 ओवर का मैच, बारिश की वजह से धुला पहले दिन का खेल

ये घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित मदरसा मस्जिद का है। जहां एक मौलाना साजिद रहते हैं। आरोप है कि शुक्रवार को मौलाना साजिद पुत्र सफदर व उसका भाई निवासीगढ़ मोहल्ला फजैल ने मस्जिद में एक लड़की को बंधक बना लिया। उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया। करीब तीन घंटे बाद जब मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मस्जिद मदरसा में घुसकर मौलाना साजिद व उसके भाई को पकड़ लिया और किशोरी को बचाया। घटना की जानकारी के बाद किशोरी की मां ने गुन्नौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बलिया में दलित से कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

उधर, बलिया जिले में छह वर्षीय दलित बालक के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक कुकर्म करने के आरोपी 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले छह वर्षीय दलित बालक के साथ उसके गांव के ही अजीत यादव (22) ने गत 22 नवंबर को कथित रूप से अप्राकृतिक कुकर्म दुष्कर्म किया था। एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार की शाम को बताया कि इस मामले में बालक की नानी की तहरीर पर बुधवार को अजीत यादव के विरुद्ध भारतीय न्‍याय संहिता की संबंधित धाराओं समेत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी-एसटी) की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button