देश

5 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल, श्रावस्ती में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

श्रावस्ती/बलरामपुर: श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। ग्राम मोहंनीपुर के पास शनिवार को बहराइच की ओर से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी वाहन ने आगे जा रहे टेम्पो को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों वाहन सड़क के बगल बने नाले को पार कर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे।

हादसे में टेम्पो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया। जहां डॉक्टर ने टेम्पो सवार ललन पुत्र सूबेदार, रफीक पुत्र इद्रीस, ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी दूबे ने बताया कि सभी पांचों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद से पहले देहरादून में भी फर्जी बेटा बनकर रहा, 30 साल पहले अगवा हुए राजू की कहानी में नया ट्विस्ट

हादसे में ये लोग हुए घायल

1- सूबेदार पुत्र हीरालाल 70 निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना
2- नागेश्वर प्रसाद पुत्र सतगुर 48 निवासी   धारसवा थाना कोतवाली बहराइच
3- शाकिराबानों पत्नी सलमान 35 वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर
4- विजय चौधरी पुत्र रामअचल 32 निवासी नोवागाँव थाना सोरहा बस्ती चालक एक्सयूवी वाहन
5- सोहराब पुत्र सफ़ीउलाह 42 नौवा गाँव थाना सोरहा बस्ती
6- शिवराम पुत्र पाटनदिन  22 निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना

मृतकों के नाम
  • लल्लन पुत्र सूबेदार 44 पांडेय पुरवा निवासी थाना इकौना।
  • रफीक पुत्र इद्रीस 40 निवासी वीरपुर सेन थाना पयागपुर।
  • ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद 30 निवासी बरईपुर थाना इकौना।
  • अयोध्या प्रसाद पुत्र चूड़ामणि 50 वर्स निवासी मोहम्मदापुर थाना गिलौला श्रावस्ती।
  • मुरलीधर पुत्र जोखू 60 वर्स निवासी धरसवा थाना कोतवाली देहात बहराइच।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button