Barabanki News : DCM चालक ने वन दरोगा को कुचलने का किया प्रयास वाहन चेकिंग के दौरान
बाराबंकी : सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम चालक ने वन दरोगा को कुचलने का प्रयास किया। रोके जाने पर आरोपित चालक ने लोहे की रॉड से वन दरोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। वन दरोगा को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें-हस्तक्षेप करने की मांग, बांग्लादेश की स्थिति को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने UN को लिखा पत्र
हरख वन क्षेत्र कार्यालय में तैनात दरोगा सचिन पटेल ने बताया कि मंगलवार देर रात वह बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक कोयला लदी डीसीएम मार्ग से गुजरी। इस पर दरोगा ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने दरोगा को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। नाकाम होने पर डीसीएम चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। दरोगा ने बताया कि निजी वाहन से डीसीएम चालक का पीछा कर उसे राजा बाजार के पास रोका गया। आरोप है कि डीसीएम से उतरते ही चालक वन दरोगा से अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने लोहे की रॉड से हमला कर दरोगा की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की। इस मारपीट में दरोगा के सिर पर चोटें आई हैं। सतरिख इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह का कहना है कि वन दरोगा की लिखित शिकायत पर गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी डीसीएम चालक जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar